
मार्वल एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे है सुपरहीरोज़ मूवीज का सैलाब
पूरे विश्व में करोड़ो दिलों पर राज करने वाले मार्वल कैरेक्टर्स एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक तो एवेंजर्स एन्डगेम ने अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी जेम्स कैमरुन निर्देशित अवतार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और दूसरा मार्वल एंटरटेनमेंट ने एक दिन में 11 मूवीज को रिलीज़ करने की घोषणा की है।
View this post on InstagramJust announced in Hall H at #SDCC, Marvel Studios’ BLADE with Mahershala Ali.
A post shared by Marvel Entertainment (@marvel) on

ब्लेड (Blade)
कॉमिक दुनिया के पसंदीदा क़िरदार ब्लेड जिसको रुपहले पर्दे पर महरशाला अली अपनी सधी हुई परफॉरमेंस से जीवित करेंगे।

ब्लैक विडो (Black Widow)
एवेंजर्स की लगभग सभी मूवीज में अपनी एक अलग छाप छोड़ चुकी ब्लैक विडो आका स्कारलेट जोहानसन मुख्य भूमिका में होंगी।

थॉर लव एंड थंडर ( Thor- Love and Thuder)
थॉर (क्रिस हेमस्वॉर्थ) की प्रेम कहानी में थंडर बनकर आयी दो अप्सराये (टेस्सा थॉम्पसन और नताली पोर्टमैन) देखने को मिलेंगी।

हॉकआई (Hawk- Eye)
अचूक निशानेबाज़ (जेरेमी रेनेर) हॉकआई की कहानी को आगे बढ़ाते हुए दिखेंगे जिसमे जेरेमी रेनेर के साथ में यंग एवेंजर्स की सदस्य (केट बिशप) होंगी।
View this post on InstagramA post shared by Marvel Entertainment (@marvel) on

वाट इफ (What If)
मार्वल कैरेक्टर्स यूनिवर्स पहली बार एनिमेटेड श्रंखला की पहली मूवी लेकर आ रहे है। जिसमे जेफरी राइट मुख्य भूमिका में होंगे।

डॉक्टर स्ट्रेंज (इन दि मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस) Doctor Strange ( In The Multiverse of Madness)
लोकप्रिय अदाकार बेनेडिक्ट कम्बरबैच (डॉक्टर स्ट्रेंज) का रोमांच एक बार फिर से देखने को मिलेगा जिसमे डॉक्टर के साथ एलिज़ाबेथ ओल्सेन नज़र आयेंगी।

लोकी (Loki)
थॉर के भाई लोकी (टॉम हिड्लस्टन) टीवी सीरीज़ लोकी में नज़र आयेंगे।

वांडाविज़न (Wanda Vision)
एवेंजर्स के रोमांटिक कपल वांडा (एलिज़ाबेथ ओल्सेन) और विज़न (पॉल बेटनी) की लव स्टोरी भी इस कतार में शामिल है।

शांग-ची (एंड दि लीजेंड ऑफ़ दि टेन रिंग्स) Shang-Chi And the Ladies of the 10 Rings
मार्वल लेकर आ रहे है पहला एशियाई सुपरहीरो शांग-ची (सीमू लिउ) और मंडारिन (टोनी लिउंग) की भूमिका में दिखेंगे।
View this post on InstagramA post shared by Marvel Entertainment (@marvel) on

दि फाल्कन एंड दि विंटर सोल्जर (The Falcon and The Winter Soldier)
कैप्टन अमेरिका के ख़ास दोस्त बकी बार्न्स (विंटर सोल्जर) और आयरन मैन के दोस्त फाल्कन (एंथोनी मैकी) एक साथ आ रहे है।
View this post on InstagramA post shared by Marvel Entertainment (@marvel) on

एटरनल्स (Ethernals)
हॉलीवुड की दिग्गज कलाकार एंजेलिना जॉली और सलमा हायेक स्टारर दि एटरनल्स दर्शको को लुभाने के लिए तैयार है।
1 Comment